तिलक वर्मा ने क्रिकेट इतिहास के पन्नो में दर्ज कराया अपना नाम । Tilak Varma in cricket history …

Tilak Varma. Tilak varma created history in T20 international.

Pratibha
Tilak Varma

तिलक वर्मा(Tilak Varma) जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के एक उभरता सितारा है, वर्तमान में उनकी बल्लेबाजी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में क्रिकेट जगत में वह कितना राज करेंगे।

कल के मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध जिस तरह से तिलक वर्मा ने जो बेहतरीन पारी खेली, वह पारी न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि परिस्थिति के अनुसार कैसे क्रिकेट खेलना चाहिए वह अभी के युवा बल्लेबाजों को एक सिख भी देती है ! जोफ्रा आर्चर जो की वर्तमान समय के एक बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं उनके गेंद पर जिस प्रकार से तिलक वर्मा ने छक्के लगाए वह उनकी काबिलियत को दर्शाता है। जब भारतीय टीम का एक तरफ से लगातार विकेट गिर रहा था उस समय दूसरी तरफ से तिलक वर्मा न केवल एक तरफ से दीवार बनकर विकेट संभालते रहे बल्कि रन  की गति को भी बनाए रखा जिसके फलस्वरुप भारत ने दो विकेट से यह मुकाबला जीत कर सिरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली। इस मैच में तिलक वर्मा ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो की अब सालों साल तक टूटना मुश्किल लग रहा है । तिलक वर्मा ने लगातार बिना आउट हुए T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 से अधिकरन बना लिए हैं और अभी भी नाबाद हैं। बिना आउट हुए सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ मार्क चैपमैन के नाम था जोकि अब तिलक वर्मा के नाम हो गया है।

Tilak Varma
Tilak Varma press Conference

बिना आउट हुए T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज।

318* तिलक वर्मा(भारत) (107*, 120*, 19*, 72*)

271 मार्क चैपमैन(न्यूजीलैंड) (65*, 16*, 71*, 104*, 15)

240 एरॉन फिंच(ऑस्ट्रेलिया) (68*, 172)

240 श्रेयस अय्यर(भारत) (57*, 74*, 73*, 36)

239 डेविड वार्नर(ऑस्ट्रेलिया) (100*, 60*, 57*, 2*, 20)

Varma
Tilak Varma

 तिलक वर्मा पिछले पांच मैचों  से लगातार नाबाद रहे हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। विराट कोहली और  रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों के संन्यास लेने के बाद तिलक वर्मा वर्तमान में T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम में अपनी जगह मजबूत बनाते जा रहे हैं। पिछले साल के अंत में तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो मैचों में शतक बनाकर अपनी दावेदारी पेश की। उनकी प्रतिभा को देखते हुए यह माना जा सकता है कि भविष्य में वह भारत के काफी बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment